व्यापारियों के साथ की जिलाधिकारी ने बैठक

Share

गाजियाबाद। जिलाधिकारी के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बाजार खोलने के लिए 8:00 बजे तक के लिए निवेदन किया और वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जाने के लिए निवेदन किया, जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि जैसे ही 600 से कम संक्रमित हो जाएंगे तो शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा। यह भी सुझाव दिया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में और परिवारों में कोरोना बचाव के सभी साधनों और नियमों का पालन करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और बचाव रखें। वैक्सीनेशन की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सप्ताह तक वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ जाएगी तब कैंप लगाने के विषय में भी निर्णय ले लिया जाएगा ।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडे के साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, विभिन्न व्यापार मंडलों की ओर से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन, कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल सांवरिया,महामंत्री रजनीश बंसल, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, तिलक राज अरोड़ा, प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल, आरडब्ल्यूए की ओर से कर्नल तेजेंद्र पाल सिंह त्यागी इत्यादि उपस्थित रहे।