यति नरसिंहानंद पर हमला हिंदुत्व पर हमला- बीके शर्मा हनुमान

Share

गाजियाबाद। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती की वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए अगर 24 घंटे के अंदर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा।

बता दें कि कुछ समय पहले महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के लिए एक आतंकी कश्मीर निवासी जान मोहम्मद उर्फ डार को 15 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था अगर पहले से ही महंत यति नरसिंहानंद की सुरक्षा बढ़ा दी जाती तो दोबारा हत्या का प्रयास न होता। अखिल भारत हिंदू महासभा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि तुरंत महंत यति नरसिंहानंद की सुरक्षा प्रदान की जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से भी में ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध कर रहा हूं कि ऐसे आतंकियों एवं आताताईऔ के ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

कई आतंकी वह कट्टरपंथी संगठनों ने यती नरसिंहानंद सरस्वती का सर कलम करने पर 5 करोड रुपए से अधिक राशि की नाम की घोषणा की हुई है। मेरा शासन प्रशासन से अनुरोध है कि वह तुरंत इस विषय को संज्ञान में लेते हुए मंदिर में महंत की सुरक्षा बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने वाले वीके अग्रवाल, एडवोकेट अमरजीत सिंह,डॉ एनएस तोमर, डॉ आरपी शर्मा ,डॉ संजय कुशवाहा, डॉ एसके मलिक, मिलन मंडल, प्रणव राय, दीप घोष, अर्जुन, पीके राय,दुष्यंत गुप्ता,दिनकर राय, आदि मौजूद थे।