गाजियाबाद। मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने पर जिला गाजियाबाद के मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों के नवनिर्वाचित प्रधानों एवं मोदीनगर पालिका के सभी सभासदों को सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के सौजन्य से निशुल्क कोविड निरीक्षण किट (ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर) का वितरण किया गया। किट वितरण कार्यक्रम में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिस तरह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट के समय में देश की जनता कि हर जरूरत का ध्यान रखा और जिस तरह ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया वह सराहनीय है मोदी सरकार हमेशा जनहित में कार्य करती आ रही है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने अपने अभिभाषण में संबोधित करते हुए कहा कि मोदी योगी सरकार में किस तरह शासन, प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रात दिन काम करते हुए इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं वह अति सराहनीय है किट वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा ग्राम अतरौली एवं मुकीमपुर में ग्रामीणों को ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर मास्क साबुन थर्मामीटर फेस शील्ड का वितरण किया गय। कार्यक्रम में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच,नगर पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वरी, मोदीनगर एसडीएम आदित्य प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल,पुनीत कंसल, नीतू चौधरी, विपिन त्यागी,देवेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, सुभाष सांगवान, नीरज महेश्वरी, विनोद, वैशाली, आशीष चौधरी, कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल उपस्थित रहे ।