गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें समाजवादी पार्टी कार्यालय 4 आरडीसी गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं साथियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष राशिद मलिक, राकेश यादव सदस्य विधान परिषद सभापति संसदीय सदभाव समिति ,महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने इस मौके पर देशवासियों के स्वास्थ्य की प्रार्थना की और विश्वास जताया के देश का कमेरा वर्ग चौधरी साहब की विचारधारा पर कायम रहेगा और संगठित होगा। देश के युवा आज भी चौधरी साहब को आदर्श मानते हैं और सभी जाति, समुदाय के लोग उनके संवेदनशील, मानवीय और कल्याणकारी नेतृत्व को याद करते हैं। राकेश यादव विधान परिषद सदस्य सदस्य संसदीय सद्भाव समिति ने कहा कि उनका मानना था कि असली भारत गांव में बसता है और जब तक वह भारत (किसान – मजदूर) सशक्त नहीं होगा, भारत का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने सत्ता मिलते ही सबसे पहले गांवों के विकास व उन्हें पहचान दिलाने का काम किया राहुल चौधरी महानगर अध्यक्ष ने कहा भारत की स्वतंत्रता से लेकर आधुनिक भारत निर्माण में श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की की मुख्य भूमिका रही। उनके हृदय में हमेशा गांव और किसान बसता था। जीवन पर्यंत उन्होंने किसानों के लिए अपने जीवन को अर्पण किया ।
वीरेंद्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव ने भारत के किसानों के सम्मान के लिए किसानों के मसीहा श्रद्धेय स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग भारत सरकार की श्रद्धांजलि के अंत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है और समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के परिवार मैं जो साथी और उनके परिवार के सदस्य इस महामारी में असमय छोड़ कर चले गए उनकी आत्मा की शांति के लिए और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश यादव एडवोकेट संतोष यादव जिला उपाध्यक्ष राजदेवी चौधरी मनोज पंडित पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा गुलाब यादव इमरान रिजवान ताहिर हुसैन सौदान गुर्जर धीरज चौधरी आशु अब्बासी नईम कुरैशी सचिन सिद्धार्थ हिमांशु पाराशर देवद्रत्त धामा कमलेश चौधरी सोनिया सिंह विवेक विवेक यादव कृष्ण यादव अंजू कुमारी खालिद खान मोहम्मद कयूम प्रोफ़ेसर भुवन जोशी रविंद्र प्रताप अरविंद कटारिया दीपक शर्मा अरविंद तारे ललित यादव अन्य लोग मौजूद रहे।