गाजियाबाद। किसान आंदोलन में काला दिवस मनाने के लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू कर दी गई थी लेकिन बॉर्डर पर किसानों की संख्या तो अधिक नही रही जबकि उनमें ज़बरदस्त जोश और उत्साह नज़र आया। किसानों ने काला दिवस मनाया और केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया। पुतला दहन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हल्की धक्का-मुक्की देखी गयी।
भारतीय किसान यूनियन ने यूपी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को 6 महीने पूरे होने पर काला दिवस मनाने का आह्वान किया था। जिसके लिए किसानों ने काले झंडे एवं बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। जहां पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई। फिलहाल किसान पुतला दहन में कामयाब रहे जिसके बाद किसान नेताओं ने आह्वान किया कि अभी आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन ने गत दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला था जहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को पूरा समर्थन देते हुए कई ताबड़तोड़ रैलियां भी की थी इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और उनकी टीम पूरी तरह से सक्रिय दिखाई देती है जहां बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी गेट पर चल रहा किसान आंदोलन अब और अधिक तेज हो सकेगा क्योंकि बंगाल चुनाव में मिली सफलता से भारतीय किसान यूनियन के किसान विरोध को नई संजीवनी मिलने की संभावना व्यक्त की गई थी।