गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग के पास व्यापारियों के प्रति पुलिसकर्मियों के कड़क व्यवहार को लेकर लगातार शिकायते आ रही थी जिन को संज्ञान में लेकर अतुल गर्ग ने अपने प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो को व्यापारियों एवं पुलिस अधिकारियो को एकसाथ बैठाकर हल निकालने के निर्देश दिये। इसी क्रम में व्यापारियों एवं पुलिस अधिकारियों की एक बैठक घण्टा घर अनाज मंडी पर की गई जिस में पुलिस विभाग से सीओ प्रथम व शहर कोतवाल उपस्थित रहे व्यापारियों ने इन के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर आवश्यक कागज, जरूरी सामान लेने या सुरक्षा से सम्बंधित की जांच को करने के लिए प्रतिष्ठा पर जाता है तो उन के चालान काट दिए जाते है यहाँ तक कि कुछ दिनों पहले लगातार बारिश के चलते बहुत से प्रतिष्ठानो में बारिश का पानी चला गया था।
उस को देखने के लिए जब व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर गया तो भी पुलिसकर्मियों द्वारा उन के साथ उचित व्यवहार नही किया गया। व्यापारी एक सामाजिक व प्रतिष्ठित व्यक्ति होता है उस के साथ सौम्य व सभ्य व्यवहार के साथ बात की जानी चाहिए। यदि कोई व्यापारी गलत तरीके से माल की बिक्री के लिए अपना प्रतिष्ठान खोलता है तो उस के चालान काटे जाए उस व्यापारी की सिफारिश के लिए व्यापार मंडल आगे नही आयेगा। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्या को गम्भीरता से लिया तथा क्षेत्रसह चौकी इंचार्जों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर रखे यदि आवश्यक हो तो कार्यवाही करने से पहले उस से सम्पर्क कर ले तथा उन्होंने भविष्य में इस तरह की किसी भी समस्या ना होने की बात कही। व्यापारियों ने भी पुलिसकर्मियों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्यरूप से अनाजमंडी से नरेश प्रधान, महामंत्री सुधीर गोयल मोनू, शेरू, दिल्लीगेट व्यापारमंडल के अध्यक्ष संजीव मित्तल, यशवर्धन, मनीष मित्तल, डासना गेट से प्रमोद कुमार, राजकुमार, अग्रसेन बाजार से रोहित, प्रदीप कंसल, नवयुग मार्किट अध्यक्ष सन्दीप गर्ग व साथ मे स्थानीय व्यापारी भी उपस्थित रहे।