
टेस्ट प्रारूप के 98 मैचों में 405 विकेट लेने वाले एम्ब्रोस ने कहा कि भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में बुमराह ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने यूटृयूब पर एक शो में कहा, ‘भारत के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं। मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं। वह असरदार हैं और मैं उन्हें आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह 27 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने की क्षमता रखता है तो उन्होेंने कहा कि वह जितने लंबे समय तक क्रिकेट खेलेंगे, मुझे पूरा यकीन है कि वह 400 विकेट हासिल कर लेंगे। वह गेंद को सीम और स्विंग कराते हैं। वह अच्छी यॉर्कर भी डालते हैं। उन्हें फिटनेस पर ध्यान देना होगा।
एम्ब्रोस ने कहा कि बुमराह का शॉर्ट रनरअप होने से उनके शरीर में खिंचाव का ज्यादा खतरा रहता है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, आप तेज गेंदबाजी के बारे में जानते हैं। यह आमतौर पर लय के बारे में होता है। गेंद डालने से पहले एक अच्छी लय की जरूरत होती है। बुमराह का रनअप शॉर्ट हैं और साथ ही वह गेंद फेंकने से पहले दो या तीन बार जॉग करते हैं। इसका सीधा मतलब है कि उनके शरीर में थोड़ा खिंचाव पता है। इसलिए मेरा मानना है कि उनका लंबे समय तक फिट रहना जरूरी है।