गाजियाबाद। कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण भारत में एक बार फिर कई राज्यों में वीकेंड और मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके कारण लोगों को शराब खरीदने में मुश्किल आ रही है। लोगों की इसी समस्य को खत्म करने के लिए कई ऐप्स बनाएं जा रहे हैं जिनके जरिए शराब बेची जा सके। वीकेंड और मिनी लॉकडाउन के दौरान शराब की उच्च मांग को देखते हुए कई फ़ूड डिलीवरी कंपनी जैसे की स्विगी और ज़ोमैटो भी इस सर्विस को शुरू कर चुकी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से वो ऐप हैं जिनके जरिए आप घर बैठे शराब मंगवा सकते हैं।
जोमैटो ऐप से भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, सिलीगुड़ी, झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल के लोग शराब ऑर्डर कर सकते हैं। जोमैटो के अनुसार ऑर्डर करने के 60 मिनट में आपके पास शराब पहुंच जाएगी। ऑर्डर रिसीव करने के दौरान आपको अपनी आईडी दिखानी होगी। जोमैटो की तरह इस ऐप से भी आप भुवनेश्वर,कोलकाता, रांची, सिलीगुड़ी, झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल में शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप में आपको एक ‘Wine Shops’ नाम से एक सेपरेट टैब मिलेगा और इस पर लाइसेंस्ड लिकर स्टोर्स को लिस्ट किया गया है। आप ऑर्डर प्लेस कर के डिलिवरी के दौरान आईडी प्रूफ दिखाकर शराब प्राप्त कर सकते हैं।आप बीयर, व्हिस्की, टकीला, रम, ब्रांडी, जिन, वाइन और वोडका के साथ कई वरायटी की शराब खरीद सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपके आस पास के शराब की दुकानों से ऑर्डर लेकर डिलिवरी करता है जिसके लिए आपको आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। यह कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी, कटक, भुवनेश्वर और राउरकेला में उपलब्ध है।
गौरतलब है कि ऐप से छत्तीसगढ़ के लोग भी ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेज द्वारा बनाया गया है और आप रजिस्ट्रेशन कर के लिकर ऑर्डर कर सकते हैं। लिकर डिलिवरी के एवज में सरकार की ओर से 120 रुपये का डिलिवरी चार्ज लिया जाता है।