प्रदेश में कानून व्यवस्था की उड़ रही है धज्जियां – ममता सिंह

Share

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष और आनंद सेवा समिति की अध्यक्षा ममता सिंह दादरी वेद बिहार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। जहां छोटे बालक दक्ष को अज्ञात दरिंदों ने हत्या कर दी। जब ममता सिंह पीड़ित परिवार में पहुंची तो दक्ष की मां संगीता ने बताया कि बालक दक्ष और उसकी बहन घर के आंगन में खेल रहे थे। अज्ञात दरिंदों ने बालक का अपहरण किया और चार-पांच दिन बाद उसका मृत शरीर पास के तालाब में पड़ा मिला।

जब ममता सिंह आस-पड़ोस से घटना व परिवार के विषय में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि बालक दक्ष के माता-पिता बड़े ही दयालु व सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और ना ही उनके परिवार की कोई किसी से रंजिश है। फिर सवाल उठता है कि आखिर दक्ष की हत्या क्यों की गई तथा अपराधी कौन है और अभीतक क्यों नहीं पकड़े गए इसको लेकर आनंद सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी व एसएसपी महोदय से मिलेगा तथा शीघ्र अतिशीघ्र हत्यारों की पहचान कर उन्हें पकड़ने व अपराधियों को इस घिनौनी व अमानवीय घटना करने पर सख्त से सख्त दंड शीघ्र अतिशीघ्र देने की मांग करेगी।