गाजियाबाद। गाजियाबाद में पंचायत चुनाव के लिए आगामी 15 अप्रैल को मतदान होगा लेकिन इस बीच कुछ प्रत्याशियों का नाम वापस लेने से निर्वाचन प्रक्रिया साफ हो चुकी है। ऐसे में भदौली से उम्मीदवार अनुराग त्यागी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। इसके बाद श्री त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों ने उन्हें विश्वास जताया है उसके लिए मैं आपके आभारी हैं।
निश्चित रूप से अपनी कार्यशैली द्वारा क्षेत्र वासियों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बीडीसी चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब श्री त्यागी को ब्लॉक प्रमुख का दावेदार बताया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनका मकसद राजनीति नहीं बल्कि क्षेत्र वासियों की सेवा करना है। इसलिए वे यह तैयार हैं और उन्हें जो भी अवसर जनता देगी उसका लाभ वे जनसेवा द्वारा जनता को ही देना चाहेंगे। गौरतलब है कि अनुराग त्यागी लगातार जन सेवा में सक्रिय रहते हैं। जिसके चलते क्षेत्रवासियों का उन्हें भरपूर सहयोग और स्नेह मिल रहा है।
