Warning: Constant WP_DEBUG already defined in /home/u759892814/domains/sarasjanvaad.com/public_html/wp-config.php on line 110

Warning: Constant WP_DEBUG_LOG already defined in /home/u759892814/domains/sarasjanvaad.com/public_html/wp-config.php on line 111

Warning: Constant WP_DEBUG_DISPLAY already defined in /home/u759892814/domains/sarasjanvaad.com/public_html/wp-config.php on line 112
मंत्री प्रतिनिधियों ने की क्षेत्रीय खेल अधिकारी से बैठक - सरस जनवाद

मंत्री प्रतिनिधियों ने की क्षेत्रीय खेल अधिकारी से बैठक

Share

गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपनी समस्या राज्यमंत्री अतुल गर्ग के समक्ष रखी। समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अतुल गर्ग ने अपने प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। प्रतिनिधि अजय राजपूत ने खिलाड़ियों से मिलकत कर बारीकी से सभी समस्याओं को जाना जिस के समाधान के लिए मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, अजय राजपूत व मीडिया प्रभारी नीरज गोयल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी व स्टेडियम कोचों से मुलाकात की साथ ही सभी खिलाड़ियों की समस्या से जिला क्रीड़ाधिकरो को अवगत कराया इस अवसर पर अजय राजपूत ने बताया कि स्टेडियम में खिलाड़ियों का चेंजिंग रूम, अभ्यास के लिए रस्सी, दौड़ने के लिए नियमित ट्रेक तथा कोचों की कमी है।

क्रीड़ाधिकारी ने चेंजिंग रूम व अभ्यास के लिए रस्सी का तुरन्त समाधान कराया साथ ही कल से ही दौड़ने के लिए ट्रेक पर मट्टी डलवाने के काम प्रारम्भ करने की बात कही वही जब तक सरकारी कोचों की व्यवस्था नही होती है तब तक अस्थायी व्यवस्था कराये जाने का वायदा किया। इस अवसर पर राजेन्द्र मित्तल ने कहा इसी स्टेडियम में नियमित प्रेक्टिस करके सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने सेना में भर्ती की है साथ ही राज्य व राष्ट्रीय खेलो में अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि किसी भी बच्चे को समस्या है तो वह मंत्री जी सीधे फोन पर सम्पर्क कर सकता है किसी भी प्रतिभा को दबाने नही दिया जायेगा। यह स्टेडियम अच्छे कोच व सभी व्यवस्था से पूर्ण रहेगा।