गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए के अफसरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को भी मजाक बनाकर रख दिया है। जहां अभी तक ये स्पष्ट नहीं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राइवेट बिल्डरों के द्वारा भवनों का निर्माण पूरा कर भी लिया है अथवा नहीं। कब तक बिल्डर भवनों के निर्माण पूरे कर पाएंगे, इसके बावजूद 300 भवनों का लाटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया।
जीडीए के द्वारा हिंदी भवन परिसर में योजना के अंतर्गत भवनों के ड्रा का कार्यक्रम रखा गया। एटीएस बिल्डर समूह के द्वारा प्रस्तावित तीन सौ भवनों का ड्रा किया गया। हैरत का पहलू ये है कि इस बीच कुछ आवंटियों के द्वारा सवाल किया कि कब तक भवनों का कब्जा मिल पाएगा, जीडीए अफसर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए।
बताते है कि इससे पूर्व अखिलेश सरकार के दौरान लोहिया आवास योजना निकाली गई थीं। प्राइवेfट बिल्डरों के सहयोग से पांच हजार एलआईजी एवं ईडब्लूएस श्रेणी के भवनों को दिया जाना था। जीडीए के द्वारा योजना का ड्रा किए एक लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन भवनों का अभी तक भी दूर तक अता पता नहीं है।