गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने तुराब नगर निवासियों की मांग पर चार दिनों में सीवर की पाइप लाइन का कार्य प्रारम्भ कराया। बहुत समय पुरानी व पतली पाईप लाइन के चलते आये दिन सीवर लाइन चोक रहती थी जिस के चलते सीवर ओवर फ्लो की शिकायत अक्सर बनी रहती थी। इस समस्या को लेकर चार दिन पहले स्थानीय निवासियों की मांग को लेकर अजित गौतम ने अतुल गर्ग से मुलाकात की समस्या की गम्भीरता को समझते हुए अतुल गर्ग ने तुरंत अपने प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
चार दिन के अंदर सीवर के चैम्बर का निर्माण कार्य व सुवर पाइपलाइन डालने का काम प्रारम्भ हो गया। जनता ने इन कार्य के शुरू होने से राहत महसूस की। सोमवार को मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल ने स्थानीय निवासियों के साथ इस कार्य को प्रारम्भ कराया और बताया कि जल्दी ही ये कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा तथा इस कार्य के पूर्ण होते ही तुरन्त सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा स्थानीय निवासियों को किसी भी समस्या से जूझना नही पड़ेगा। मौके पर ही स्थानीय निवासियों ने अतुल गर्ग को फोन पर धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अजित गौतम, गौरव चौधरी, सुखबीर सिसौदिया, विपुल अग्रवाल, पंकज त्यागी, श्री कांत पाल आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।