गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष एवं गाजियाबाद के प्रभारी बनाए गए महेंद्र धनौरिया ने गाजियाबाद महानगर कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से वार्ता की l उन्होंने मंडल अध्यक्ष , मंडल प्रभारी और महानगर टीम से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में लाए गए इन बिलों से किसानों को मदद मिलेगी l श्री धनोरिया ने कहा कि दोनों बिलों से किसान अब अपने उत्पाद के असल मालिक होंगे l
मौजूदा सिस्टम में किसान मंडियों के अलावा अपने उत्पाद कहीं और नहीं बेच सकते जबकि अब प्राइवेट सेक्टर को भी इसमें मौका मिलेगा जिससे किसानों को एक से ज्यादा बाजार मिलेंगे, जहां वे अपना उत्पाद बेच सकते हैं l लेकिन अब इन बिलों को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है l किसानों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर उनकी बात को सुनेंगे यदि बिल में कहीं कोई संशोधन की आवश्यकता है तो उनके सुझावों को जानकर संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे l
हाल ही में पास हुए बजट को लोक कल्याणकारी बजट बताते हुए उन्होंने मंडल प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापार मंडलों के बीच जाकर केंद्र सरकार द्वारा पारित किए बजट पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करना है l उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 फरवरी को भाजपा के संस्थापक सदस्य दीनदयाल पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा lइस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं महानगर प्रभारी का जोरदार स्वागत किया l
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया l उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी मयंक गोयल अजय शर्मा योगेश त्रिपाठी केके शुक्ला पृथ्वी सिंह कसाना प्रशांत चौधरी उदिता त्यागी अश्वनी शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम राजेश त्यागी उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी इंदु जौहरी बॉबी त्यागी मंत्री धीरज शर्मा संजीव झा संजीव चौधरी संजय रावत तारा जोशी गुंजन शर्मा गौरव चोपड़ा अनीता शर्मा त्रिलोक सिंह उपस्थित रहे l