साहिबाबाद। राजेंद्र नगर आरएम ब्लॉक की सांस्कृतिक और धार्मिक संस्था मानस मंडल ने अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए रविवार को जिला अस्पताल गाजियाबाद के चिकित्सकों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में संस्था के लोगों द्वारा 50 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को दान कर दिया।
मानस मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता विनोद कुमार सिसोदिया ने बताया कि उनकी संस्था हर शनिवार को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत निशुल्क संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करती है। इसी कड़ी में आज अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राधा कृष्ण पार्क आरएम ब्लॉक राजेंद्र नगर सेक्टर 2 में जिला गाजियाबाद के चिकित्सकों के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में जिला एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर संदीप पवार, डॉ विनोद कुमार, डॉ अविनाश आदि की टीम ने इस रक्तदान में सहयोग किया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक में दिया गया। इस आयोजन में देवेंद्र शर्मा, विनोद कुमार शिशौदिया, धनंजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्णानंद कौशिक, शशि भूषण सिंह, विनेश कुमार टंडन, ललित मोहन उपाध्याय, रमाकांत पांडेय, देवेंद्र सिंह सोम, एन वेंकटराव , यशवीर सिंह त्यागी, मनोज शिशौदिया, संदीप चौधरी, संदीप श्रीवास्तव तथा कुलदीप सिंह ने रक्तदान में सहयोग किया ।
