अब हवा से ही चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

Share

गाजियाबाद। स्मार्टफोन यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या मोबाइल चार्जिंग की रहती है। डिस्प्ले बड़ा होने के कारण मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म होती है। यही कारण है कि अक्सर हम स्मार्टफोन यूजर्स को चार्जिंग प्वाइंट खोजते देखते हैं। ऐसे समय में जब हर काम मोबाइल पर ही निर्भर हो गया है, मोबाइल यदि थोड़ी देर भी बंद हो जाता है, तो यूजर्स खुद को लाचार महसूस करने लगते हैं।

लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही एक शानदार तकनीक लेकर आ है, जिससे आपका मोबाइल हवा से भी चार्ज हो सकेगा। Xiaomi द्वारा लाई जा रही ये नई तकनीक मोबाइल टेक्नोलॉजी में क्रांति ला देगी। शाओमी ने हाल ही में Mi Air Charge टेक्नोलॉजी लांच की है और इस खास टेक्नोलॉजी की मदद से बगैर चार्जिंग केबल या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड के ही दूर से अपना फोन चार्ज कर सकेंगे।

कंपनी ने तो यहां तक दावा किया है कि Mi Air Charge तकनीक की मदद से कई मीटर के दायरे में आने वाले कई डिवाइल को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा। Mi Air Charge तकनीक फोन को हवा में ही चार्ज कर देता है, यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।