गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने एक वीडियो जारी कर मंत्री योगी आदित्यनाथ से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है।
भाजपा विधायक के नाम पर लगातार पिछले 3 साल में नए नए विवाद सामने आए हैं। कहीं उनका किसी प्रशासनिक अधिकारी से झगड़ा हो जाता है, तो कभी उन्हीं के पार्टी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के साथ व्हाट्सएप पर अपशब्द की जंग हो जाती है। इसके अलावा नया मामला किसान नेता राकेश टिकैत से जुड़ा हुआ है। जहां सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे कि नंदकिशोर अपने साथियों के साथ किसान आंदोलन में पहुंचे और वहां उन्होंने मारपीट भी की, हालांकि सोशल मीडिया पर नंदकिशोर गुर्जर ने सभी आरोपों को निराधार बताया लेकिन मीडिया के सामने आकर उन्होंने अपनी बात नहीं रखी।
इसी संबंध में नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां नंदकिशोर गुर्जर किसान आंदोलन के धरना स्थल के आसपास दिखाई दे रहे हैं। इस कांड से निश्चित रूप से स्थानीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है और कहीं ना कहीं किसानों के खिलाफ पब्लिक द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को भी भाजपा द्वारा संचालित माना जा रहा है। यकीनी तौर पर नंदकिशोर गुर्जर के कार्यकलाप और गतिविधियां भाजपा के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती हैं।