गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉडल टाउन स्थित जज कॉलोनी में रहने वाले एडीजे-9 योगेश कुमार शर्मा का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। कहा जा रहा है कि जज ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का पता चलते ही जहां उनके घर में मातम का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं पुलिस व न्यायिक प्रशासन में भी दुख का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर डीजे, डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी और न्यायिक अधिकारियों के अलावा कई और आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने एडीजे-९ योगेश कुमारशर्मा का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि अभीतक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, एडीजे-९ योगेश कुमार शर्मा मूलत: बहना गांव के रहने वाले थे।अभी उनका परिवार मेरठ शहर में स्थित वैशाली कॉलोनी में रह रहा है। वकालत पेशे से जुड़े योगेश शर्मा इसी वर्ष एडीजे-९ बने थे।
उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में हुई। मॉडल टाउन स्थित जज कॉलोनी में आवास मिल जाने पर वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे। उनके भाई मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उनके भाई योगेश शर्मा बहुत ही मिलनसार और कर्मशील व्यक्ति थे। अपने लाल की मौत की सूचना पर यशोदा अस्पताल पहुंची मृत एडीजे -9 की मां माया देवी और उनकी पत्नी के विलाप के चलते वहां का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।