गाजियाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी को एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित होने पर समाजसेवी एवं व्यवसायी कुणाल त्यागी ने दी बधाई। इस मौके पर कुणाल त्यागी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी एक ऐसे व्यक्तित्व के स्वामी हैं जो कि हमेशा राष्ट्र धर्म देश प्रेम और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने का काम करते हैं।
उन्होंने पार्टी में रहकर देश सेवा का रास्ता अपनाया और बेहद कर्मठता जोश और निष्ठा के साथ देश की सेवा की है। अब वे निर्विरोध एमएलसी चुने गए हैं जिसको लेकर पूरी पार्टी में खुशी की लहर है। श्री त्यागी के समर्थक लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। निश्चित रूप से अश्वनी त्यागी इस नए दायित्व का भी बखूबी निर्वहन करेंगे। जिस तरह से पहले अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं।