गाजियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश महिला का पर्स झपट कर फरार हो गए। पर्स में नगदी, मोबाइल और जेवरात के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की है।
संजय नगर में रहने वाली सोनाली वशिष्ठ ने बताया कि वह जरूरी काम से ई ब्लॉक मार्केट में गई थी। इस दौरान उनके पास पर्स था। पर्स में मोबाइल, साढ़े पांच हजार रुपए की नगदी, तीन सोने की अंगूठी और जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश उनका पर्स झपट कर फरार हो गए। शोर-शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।