सर्दी के प्रकोप में गरीबों की करें हर संभव सहायता-रेनू चंदेला

Share

गाजियाबाद। बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं रेनू चंदेला,प्रवीण बत्रा, मोनिका अग्रवाल और सीमा कुशवाह द्वारा समूह बनाकर हर वर्ष की भांति गर्म कपड़े बांटने का संकल्प लिया गया। जिसकी पहली कड़ी में नए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद को कंबल बांटे गए। समाजसेवी रेनू चंदेला ने बताया की अभी गर्म कपड़े, जूते, मोजे और कंबल का वितरण इसी तरह सर्दी के प्रकोप तक जारी रहेगा।

समाजसेवी प्रवीण बत्रा ने बताया की हमने कई ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं। जहां पर इनकी आवश्यकता बहुत ज्यादा है उन क्षेत्रों पर समय-समय पर गर्म कपड़े वितरण करने जाया जाएगा। इस अवसर पर गांधीनगर महिला मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रेनू चंदेला, समाजसेवी प्रवीण बत्रा, समाजसेवी मोनिका अग्रवाल समाजसेवी सीमा कुशवाह व सौरभ आदि उपस्थित रहे।