गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती के मौके पर भाजपाइयों ने हिंडन तट स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं गाजियाबाद प्रभारी सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
इस संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एव गाजियाबाद प्रभारी सुरेश खन्ना ने उन्हें याद करते ने कहा कि चौधरी साहब मसीहा के रूप में किसानों के दिल में समाए हैं। श्री खन्ना ने मेरठ रोड स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया l उन्होंने बताया कि श्री चरण सिंह ने विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की सेवा की एवं उनकी ख्याति एक ऐसे कड़क नेता के रूप में हो गई थी जो प्रशासन में अक्षमता,भाई–भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे। प्रतिभाशाली सांसद एवं व्यवहारवादी श्री चरण सिंह अपने वाक्पटुता एवं दृढ़ विश्वास के लिए जाने जाते हैं।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि आज के परिवेश में चौधरी चरण सिंह द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की बहुत आवश्यकता है आज देश और उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों के हित में बड़े फैसले लेकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रही है l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी योगेश भाटी गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम नीरज शर्मा गुंजन शर्मा संजीव झा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष त्रिलोक सिंह संजीव चौधरी बॉबी त्यागी पूनम कौशिक रेनू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।