डमी विधानसभा सत्र के जरिये कांग्रेस का सरकार पर कटाक्ष

Share

देहरादून। आगामी उत्‍तराखंड विधानसभा सत्र की कम अवधि को लेकर कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। एक दौरान डमी विधानसभा गठित की गई। जिसमें विस सत्र के जरिये सरकार पर कटाक्ष किया गया।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य गरिमा महरा दसौनी ने बताया कि डमी विस में अध्यक्ष, सत्ता पक्ष व विपक्ष के डमी विधायकों ने नाटक मंचन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका जयेंद्र रमोला ने निभाई।

मुख्यमंत्री की भूमिका में राकेश नेगी, मदन कौशिक की भूमिका में अनिल भाष्कर ने विपक्ष के प्रश्नों का उत्तर दिया। विपक्ष की ओर से जहां गरिमा दसौनी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में हंगामेदार प्रदर्शन किया, वहीं जोत सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह कुंजवाल और संग्राम सिह पुंडीर, हरीश धामी का किरदार निभाते दिखे। 

गणेश गोदियाल ने भी अपनी ही शैली में सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला। सत्र के दौरान विपक्ष के विधायक कई बार वैल में घुस आए, जिन्हें मार्सलों की सहायता से जबरन सदन से बाहर खदेड़ा गया। कुल मिलाकर इस डमी विधानसभा का सत्र नोकझोंक के साथ हंगामेदार रहा। दसौनी ने कहा कि विधानसभा की नियामावली के अनुसार किसी भी राज्य में वर्षभर में विधानसभा सत्र 60 दिन चलना चाहिए। परंतु जबसे भाजपा सत्ता पर काबिज हुई है सत्र की अवधि लगातार कम होते जा रही है। कहा कि राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा का सरकार के पास समय ही नही है।

राज्य में 70 विधानसभाएं हैं और नियम 58 के तहत अधिकतम पांच प्रश्न एक दिन में लग सकते हैं ऐसे में 70 विधानसभाओं की समस्यायें कैसे उठाई जा सकती हैं। प्रदर्शन में भाग लेने वालों में मुख्यत: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, राजपाल बिष्ट, सुमित्तर भुल्लर, मोहित उनियाल, नवीन रमोला, उर्मिला थापा, शांति रावत, अमरजीत सिंह, विकास नेगी, अनिल भाषकर, सुलेमान अली, भूपेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।