हाईकोर्ट ने निगम से किया जवाब तलब

Share

गाजियाबाद। हिंडन के पास बने श्मशान घाट को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में दूसरी बार सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने नगर निगम से पांच तारीख तक जवाब तलब किया है। नगर निगम को पांच जनवरी तक बताना कि उसने हिंडन नदी के श्मशान घाट के रखरखाव के लिए क्या क्या किया है।

इसके लिए नगर निगम को अब हाईकोर्ट में इसको लेकर शपथ पत्र देना होगा। ऐसे में लगता है कि इस मामले में नगर निगम प्रशासन इस मामले में फंस सकता है। हिंडन श्मशान घाट के रखरखाव नगर निगम द्वारा नहीं करने को लेकर पार्षद हिमांशु मित्तल की ओर से एक रिट फाइल की गई थी। इस पर आज शुक्रवार को हाईकोर्ट में दूसरी बार सुनवाई हुई है।

सुनवाई के दौरान नगर निगम की और से अधिवक्ता ने कहा कि रिट पार्षद ने फाइल की है। वह सीधे भी नगर निगम को कहकर श्मशान घाट का रखरखाव निगम से करा सकते हैं। इस पर हाईकोर्ट का कहना था कि पार्षद के कहने से निगम ने कुछ नहीं किया होगा तब ही तो उन्हें कोर्ट में आना पड़ा। दरअसल रिट में यह भी बताया गया कि नगर निगम के इससे पहले बोर्ड में तत्कालीन पार्षद मोनिका मित्तल ने एक प्रस्ताव बोर्ड में पेश किया था। जिसके तहत पूरी तरह से हिंडन श्मशान घाट का रखरखाव नगर निगम को करना होगा।