लौह पुरुष सरदार पटेल का ऋणी है पूरा देश- पप्पू पहलवान

Share

गाजियाबाद। पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को 70वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और उनकी टीम ने हिंडन विहार स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की की प्रतिमा पर पुष्पांजलि थियेटर सरदार पटेल को नमन किया।

इस मौके पर श्री पहलवान ने कहा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।इतिहास में 15 दिसंबर की तारीख देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि है. 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में पैदा हुए पटेल को उनकी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए सदा स्मरण किया जाता है।

देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद देश के नक्शे को मौजूदा स्वरूप देने में अमूल्य योगदान दिया. देश को एकजुट करने की दिशा में पटेल की राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता ने अहम भूमिका निभाई. 15 अगस्त 1947 को देश आजाद होने के बाद उन्‍होंने छोटी-बड़ी 562 रियासतों का विलय करवाकर नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था।

गौरतलब है कि इस मौके पर भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पलवान, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह, पिंटू तोमर, संजीव झा, सुनील शर्मा, अजय तोमर, भक्ति सिंह,ओम राजपूत, विनोद त्यागी, अनिल,योगेंद्र शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।