दिल्ली को दहलाने की साज़िश नाकाम, जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

Share

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद दोनों ने  खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित बताया है। दोनों की उम्र 20 से 22 साल बताई गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन को डीसीपी संजीव यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया। 

जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा और बारामूला के रहने वाले हैं दोनों आतंकी दिवाली के आसपास बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और उनके निशाने पर कई वीआईपी लोग भी थे। पूछताछ जारी है और इससे कई अहम सुराग खुलासे हो सकते हैं।