जयपुर, 30 जनवरी । फाल्गुन माह की पूर्व संध्या पर रविवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक अभिनंदन फागण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
फाल्गुन माह शुरू होते ही आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में होली का उत्सव प्रारंभ हो जाएगा। ठाकुर जी को प्रतिदिन गुलाल अर्पित होगी। रचना झांकी का क्रम भी प्रारंभ हो जाएगा। रविवार को रंग-बिरंगी गुलाल से श्रद्धालुओं का तिलक किया जाएगा। माघ पूर्णिमा होने के कारण एक फरवरी को श्रद्धालुओं पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम जल से अभिसींचन किया जाएगा। इस मौके पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। निशुल्क यज्ञ में कोई भी आहुतियां अर्पित कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कोई भी सामग्री लाने की आवश्यक्ता नहीं हैं।
इस मौके पर शाम पांच बजे गोविंद देवजी मंदिर परिसर में होली का डांडा पूजन किया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी सहित अन्य संत-महंतों के सान्निध्य में पूजा-अर्चना की जाएगी। पतंगों और गुलाल से डांडा रोपण स्थल की साज सज्जा की जाएगी। इस अवसर पर होली धमाल का भी आयोजन होगा