कांग्रेस के धरने पर सुधीर का तंज, मजदूरों के हित में फैसलों से कांग्रेस को तकलीफ : सुधीर शर्मा

Share

धर्मशाला, 30 जनवरी । भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने शिमला के मॉल रोड पर कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर “वीबीजी राम योजना” किए जाने के विरोध में किए गए धरने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यदि किसी बात से सबसे अधिक परेशानी है तो वह है गरीबों के हित में लिए गए भाजपा के फैसले और योजनाओं को नया दृष्टिकोण देना।

शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर ‘वीबीजी राम योजना’ रखना कोई अपराध नहीं, बल्कि योजना की भावना और उद्देश्य को और मजबूत करने का प्रयास है। भाजपा ने कभी भी गरीबों के रोजगार से समझौता नहीं किया, बल्कि काम के अवसर बढ़ाने, पारदर्शिता लाने और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि उसे योजना के नाम से आपत्ति है या मजदूरों के रोजगार से? अगर कांग्रेस वास्तव में गरीबों की हितैषी है तो वह बताए कि प्रदेश में हजारों मनरेगा मजदूरों की लंबित मजदूरी पर उसने आज तक क्या किया। धरना नाम बदलने पर नहीं, मजदूरों का पैसा रोकने पर दिया जाना चाहिए था।

भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास केवल नामों से राजनीति करने का रहा है। आज वही कांग्रेस भाजपा द्वारा किए गए नाम परिवर्तन पर राजनीति कर रही है, जबकि उसे इस बात का जवाब देना चाहिए कि उसकी सरकार में मनरेगा का काम क्यों ठप पड़ा है, क्यों मजदूरों को समय पर रोजगार नहीं मिल रहा और क्यों भुगतान में महीनों की देरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि शिमला के मॉल रोड पर धरना देना कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है। जब सरकार चलाने का सामर्थ्य नहीं बचता, तब ऐसे प्रतीकात्मक धरनों के जरिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जाती है। प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार को इन मुद्दों पर जवाब देने की बजाय नाम बदलने की राजनीति सूझ रही है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि जनता अब नाम बदलने के विरोध और खोखली राजनीति से आगे बढ़ चुकी है। प्रदेश की जनता रोजगार चाहती है, विकास चाहती है और स्थिर शासन चाहती है, न कि मॉल रोड पर होने वाला राजनीतिक ड्रामा। समय आने पर जनता कांग्रेस की इस नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार देगी।