पोलमपल्ली थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने की आत्महत्या

Share

सुकमा, 30 जनवरी । जिले के पोलमपल्ली थाने में पदस्थ एक आरक्षक माड़वी बुधरा निवासी ग्राम तोंगगुड़ा ने आत्महत्या कर लिया है। घटना गुरुवार रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है, जब आरक्षक माड़वी बुधरा ने अपने ही आवास में आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक आरक्षक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस इस मामले के सभी संभावित पहलुओं, जिसमें व्यक्तिगत, पारिवारिक और ड्यूटी से जुड़े कारण शामिल हैं, की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने आज शुक्रवार काे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।