इस हफ्ते ‘वध-2’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रचार को अब संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के रेट्रो-ग्लैम फोटोशूट ने नई ऊंचाई दे दी है। अपने सादगी भरे स्क्रीन इमेज से अलग दोनों कलाकार इस बार बिंदास स्वैग और स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन विज़ुअल्स के जरिए फिल्म की उस दुनिया की झलक मिलती है, जहां बाहरी रौनक के पीछे गहरे रहस्य छिपे हैं। कलाकारों ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दमदार लुक्स दिखा रहे हैं, खतरनाक राज़ छुपा रहे हैं।” इससे पहले ट्रेलर को भी इंडस्ट्री से जबरदस्त सराहना मिली है, जहां इसकी ग्रिपिंग टोन, दमदार अभिनय और सस्पेंस से भरी कहानी की तारीफ हो रही है।
‘वध-2’ को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर नैतिक जटिलताओं और बढ़े हुए दांव वाली कहानी में लौट रहे हैं। मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और स्टाइलिश प्रमोशन के चलते ‘वध-2’ इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल होती जा रही है।