आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा के समन्वय से गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान होगा लखनऊ, 30 जनवरी । केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद–क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान लखनऊ एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के मध्य अनुसंधान एवं अकादमिक सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। लोहिया संस्थान में शुक्रवार को आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की ओर से डॉ. संजय कुमार सिंह तथा लोहिया संस्थान की ओर से निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह निदेशक ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा के समन्वय से गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से एक-दूसरे की शैक्षणिक, बौद्धिक तथा आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं का साझा उपयोग करेंगे। सहयोग के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएँ, अकादमिक प्रशिक्षण तथा शोध प्रकाशन किए जाएंगे। पेटेंट, उत्पाद एवं अन्य बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधित परियोजनाओं हेतु पृथक समझौतों के अनुसार साझा किए जाएंगे। समझौता पाँच वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा तथा सभी अनुसंधान गतिविधियाँ उच्चतम जैव-चिकित्सीय नैतिक मानकों एवं संस्थागत नैतिक समिति की संस्तुतियों के अनुरूप संचालित की जाएंगी।