तम्बाकू ‘धीमा जहर’ है : बृजेश पाठक

Share

रायबरेली, 30 जनवरी (हि. स.)। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि तम्बाकू ‘धीमा जहर’ है, यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी भारी बोझ डालता है। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को रायबरेली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में तम्बाकू या स्वास्थ्य पर सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारम्भ सत्र को सम्बाेधित कर रहे थे।

उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू छोड़ना ही सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकल्प है और सरकार की नीतियां इसे सख्ती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रजेश पाठक ने तम्बाकू से हो रहे नुकसान पर जोर देते हुए युवाओं को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों से तम्बाकू नियंत्रण, निषेध और स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ (ऑनकोलॉजिस्ट), शोधकर्ता और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एम्स रायबरेली पहुंचे हैं। टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई, पीजीआई चंडीगढ़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के एक्सपर्ट्स भी शामिल हुए।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू के दुष्प्रभावों, खासकर कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों और अन्य घातक रोगों पर गहन मंथन करना है। विशेषज्ञों ने तम्बाकू से जुड़े आम मिथकों (मिथ) और वैज्ञानिक तथ्यों (फैक्ट्स) पर विस्तार से चर्चा की। देश भर से जुटे विशेषज्ञ गुटखा-तम्बाकू से मुंह का कैंसर होने का खतरा, धूम्रपान से हृदय रोग और युवाओं में लत की शुरुआत जैसे मुद्दों पर तीन दिन मंथन करेंगें।