राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Share

रांची, 30 जनवरी । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रांची के लोक भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी सहित लोक भवन के कई अधिकारी और कर्मी ने पूज्य बापू के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

राज्यपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने सम्पूर्ण विश्व को मानवता एवं करुणा का संदेश दिया। उनके विचार और आदर्श सदैव सभी को प्रेरित करते रहेंगे।