जोगबनी में एसएसबी और पुलिस ने 140 किलो गांजा किया जब्त,एक तस्कर धराया

Share

अररिया 29 जनवरी।जोगबनी एसएसबी और जोगबनी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को 140 किलो गांजा जब्त किया गया है। इस दौरान गांजा तस्करी के एक बड़े आरोपी का भी धर दबोचा गया है। यह कार्रवाई कोचकमा घुसकीपटी के समीप किया गया है। पकड़ाए तस्कर की पहचान विनय कुमार सिंह, पिता शिव बालक सिंह निवासी कोचगामा, पुरानी जोगबनी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल की ओर से गांजा लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था।सुरक्षा एजेंसियों को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से गांजा की बड़ी खेप भी जब्त की गई।

इस संबंध में जोगबनी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि जब्त गांजा और गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।