बरेली, 29 जनवरी । ढाबे पर हुई दोस्ती ने एक ट्रक हेल्पर को नशे की तस्करी के जाल में फंसा दिया। बिहार के छपरा से करीब 17 लाख रुपये की अफीम खरीदकर बरेली में सप्लाई करने आए ट्रक हेल्पर को बारादरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 696 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में इंसपेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय बुधवार रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सम्राट अशोक नगर मार्ग पर संदिग्ध हालत में घूम रहे सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुर कठौती निवासी नेमसिंह को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से अफीम बरामद हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह ट्रक पर हेल्पर का काम करता है। बिहार में एक ढाबे पर उसकी पहचान छपरा निवासी प्रदीप यादव से हुई थी। प्रदीप ने अधिक कमाई का लालच देकर उसे अफीम तस्करी में शामिल कर लिया। उसने बताया कि अफीम की कुछ रकम नकद दी गई थी, जबकि शेष रकम बरेली पहुंचने के बाद ऑनलाइन ट्रांसफर की जानी थी।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने आज बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अफीम खरीदने के लिए रकम की व्यवस्था कहां से की गई। तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।