जयपुर, 28 जनवरी । अखिल भारतीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी राजकुमार नाथ ने राजस्थान प्रदेश में संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से बड़ा निर्णय लेते हुए शीतल शर्मा को प्रदेश महामंत्री (संगठन) के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत की गई।
राष्ट्रीय बैठक में राजस्थान में संगठन के विस्तार,कार्य योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने तथा परिषद की विचारधारा को प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंचाने पर विशेष मंथन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संपूर्ण हिंदू समाज को संगठन से जोड़ने और हिंदू जन जागरण को गति देने के लिए प्रदेश स्तर पर सक्रिय और अनुभवी नेतृत्व आवश्यक है। इसी क्रम में शीतल शर्मा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन सूत्रों के अनुसार शर्मा राजस्थान में परिषद की 19 संगठनात्मक समितियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर संगठनात्मक गतिविधियों को गति देंगे और जमीनी स्तर पर संवाद को मजबूत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय हिंदू परिषद की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रह चुके हैं। जिससे परिषद की वैचारिक और संगठनात्मक पहचान और अधिक सुदृढ़ हुई है। शीतल शर्मा इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद एवं विश्व हिंदू जागरण मंच सहित विभिन्न हिंदू संगठनों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनके संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए परिषद नेतृत्व को विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में राजस्थान में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।