अररिया 28 जनवरी।जोगबनी हाई स्कूल के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन मिश्रा की स्मृति में आयोजित इंडो नेपाल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को पूर्णिया की टीम ने आयोजक प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी को 90 रनों से पराजित किया।
बुधवार को खेले गए मैच में पूर्णिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्णिया की टीम अपने 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जिसमें शिशिर साकेत ने 35 गेंद का सामना कर 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 61 रन बनाए। वही भास्कर दुबे ने 22 गेंद का सामना कर पांच छक्के और पांच चौकों की मदद से 58 और रितेश यादव ने नाबार्ड रहते हुए 10 गेंद का सामना कर पांच छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
जोगबनी की ओर से गेंदबाजी में अर्पित,सैफ और आशुतोष ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य 227 रनों का पीछा करने के लिए उतरी प्रशांत क्रिकेट क्लब जोगबनी की टीम 18.3 ओवर में ही अपने सभी विकेट खो दिए और महज 136 रन बना पाई।जोगबनी की ओर से मो.नासिर ने 24 गेंद का सामना कर 29 और अमरजीत साह ने 15 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को सहयोग दिया।पूर्णिया की ओर से शिशिर साकेत और अयान ने तीन-तीन विकेट लिए।
इस तरफ पूर्णिया 90 रनों से मैच जीत लिया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सुशील साकेत को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पूर्व पार्षद संजीव दास के हाथों दिया गया।मैच में अंपायर की भूमिका में मो.तनवीर आलम थे।