हथियार एवं गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

Share

भागलपुर, 28 जनवरी । जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत एक अपराध कर्मी को 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 05 जिंदा कारतुस, 01 मैग्जीन, 01 मोबाइल एवं 8.210 कि०ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने दी।

सिटी एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की हबीबपुर थाना अन्तर्गत एक अपराधकर्मी बद्रेआलमपुर, मोअज्जमचक में किसी गंभीर अपराध का अंजाम देने का साजिश रच रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नगर-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के क्रम में एक अपराधकर्मी मो० इरफान उर्फ बुद्धि पिता-स्व० कमाल सा०-मौलाना चक थाना-मोजाहिदपुर जिला-भागलपुर को बद्रेआलमपुर, मोअज्जमचक से 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 05 जिंदा कारतुस, 01 मैग्जीन, 01 मोबाइल एवं 8.210 कि ग्राम गांजा एवं इलेक्ट्रनिक तराजू के साथ विधिवत् गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।