कैथल, 28 जनवरी । जिले में सड़कों पर भटक रहे गोवंश की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही एक गो अभ्यारण्य बनाया जाएगा। उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने पंचायत एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए जल्द से जल्द उपयुक्त भूमि चिन्हित की जाए।
उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। इससे पहले हरियाणा के कृषि, डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के बाद डीसी अपराजिता ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले में एक गो अभ्यारण्य स्थापित किया जाएगा, जहां सड़कों से हटाए गए गोवंश को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग एवं पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि किसी एक गांव में कम से कम 50 एकड़ या उससे अधिक भूमि चिन्हित की जाए, जहां गो अभ्यारण्य विकसित किया जा सके। इस अभ्यारण्य में गोवंश को खुले वातावरण में रखा जाएगा और उनके उपचार, चारे-पानी तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय भी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन प्रयासों में और अधिक गंभीरता व तेजी लाने की आवश्यकता है। बैठक में डीडीपीओ रितू लाठर ने भूमि चिन्हित करने को लेकर अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी, वहीं पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. ओमप्रकाश ने भी आवश्यक विवरण साझा किया।