गुजरात के खिलाफ जुझारू पारी के बाद बोलीं निकी प्रसाद- ये परिस्थितियां मेरे लिए सीखने के पल हैं

Share

जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की सह-मालिकाना हक वाली दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम मंगलवार को बीसीए स्टेडियम, कोटांबी में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ तीन रन से हार गई। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले में 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ निकी प्रसाद ने दबाव भरी स्थिति में शानदार जुझारूपन दिखाया। टीम के 100 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर उतरीं निकी ने मात्र 25 गेंदों में 47 रनों की निडर पारी खेली। उन्होंने स्नेह राणा के साथ सिर्फ 31 गेंदों में 70 रनों की अहम साझेदारी कर मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। हालांकि अंतिम ओवर में सोफी डिवाइन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आठ रनों का बचाव किया और गुजरात जायंट्स को जीत दिलाई।

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से श्रेया चरणी सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 31 रन देकर 4 विकेट झटके और मध्य ओवरों में रन गति पर काफी हद तक लगाम लगाई।

मैच के बाद अपनी पारी पर बात करते हुए निकी प्रसाद ने कहा, “जब मैं बल्लेबाज़ी करने आई, तब स्थिति काफी मुश्किल थी। लेकिन मेरे दिमाग में साफ था कि अगर मैं क्रीज़ पर टिके रहूं और रन गति बनाए रखूं, तो हम मैच में बने रह सकते हैं। स्नेह के आते ही जिस तरह उन्होंने चौके लगाए, उससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया। हम दोनों की कोशिश 12 रन प्रति ओवर की रफ्तार बनाए रखने की थी।”

अपनी बल्लेबाज़ी रणनीति पर बोलते हुए निकी ने कहा, “हमने जल्दी समझ लिया था कि गेंदबाज़ थोड़ी धीमी और छोटी गेंदें कर रहे हैं, इसलिए मैंने गैप्स में खेलने और हवा में शॉट लगाने की कोशिश की। जैसे ही गेंद ज़मीन पर लगती थी, वह तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी।”

करीबी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “इतने करीब आकर हारना निराशाजनक है, लेकिन मेरे लिए ये परिस्थितियां सीखने के पल हैं। मैं और मेहनत करूंगी ताकि अगली बार ऐसी स्थिति में टीम को जीत दिला सकूं।”

दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी लीग मुकाबला 1 फरवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी।