एयू जयपुर मैराथन टॉर्च सेरेमनी में गूंजा स्वच्छता का संदेश

Share

जयपुर, 27 जनवरी । दौड़ते कदमों और जलती मशाल के साथ जयपुर में स्वच्छता और फिटनेस का संदेश गूंज उठा। जब एयू जयपुर मैराथन टीम द्वारा आयोजित टॉर्च सेरेमनी अल्बर्ट हॉल से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक निकाली गई। यह आयोजन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से आयोजित एयू जयपुर मैराथन की पूर्व तैयारियों की महत्वपूर्ण कड़ी रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, पैट्रन एच.सी. गणेशिया, जयपुर के निवर्तमान उपमहापौर पुनीत कर्णावट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बर्तरिया, आवास फाइनेंस के चीफ क्रेडिट ऑफिसर रिपुदमन, रेज़ एक्सपर्ट्स की डायरेक्टर नेहा गुप्ता, मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, रेलवे सीपीआरओ शशि किरण, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया तथा एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अल्बर्ट हॉल से जेएलएन मार्ग होते हुए वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक निकाली गई इस टॉर्च सेरेमनी और रन का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और दौड़ के उत्सव को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में जयपुर रनर्स क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि एयू जयपुर मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। स्वच्छता की मशाल के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छ परिवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बर्तरिया ने कहा कि एयू जयपुर मैराथन जयपुर को एक एक्टिव और अवेयर सिटी बनाने की दिशा में मजबूत कदम है और स्वच्छता की मशाल फिटनेस व जिम्मेदार नागरिकता का मार्ग दिखा रही है। एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर मैराथन 2026 को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस वर्ष दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रयास किया जाएगा।