एसएसपी ने देर रात खुद सड़क पर उतरकर की वाहन चेकिंग

Share

सारण, 27 जनवरी । जिले के दाउदपुर, एकमा और रसूलपुर थानों का देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल थानों की कार्यप्रणाली को परखा, बल्कि खुद मुख्य मार्ग पर खड़े होकर सघन वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व भी किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानों के महत्वपूर्ण अभिलेखों की अद्यतन स्थिति और लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मालखाना, हाजत और परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। एसएसपी ने थानाधक्षों को निर्देश दिया कि थानों में आने वाले पीड़ितों और फरियादियों के साथ शालीन, सहयोगात्मक व संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा पुलिस की कार्यप्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिससे आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हो और अपराधियों में कानून का भय। उन्होंने फरियादों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि आम नागरिक को अपनी शिकायत दर्ज कराने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी ने रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पुलिस गश्ती सुनिश्चित की जाए ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। लंबित वारंट और इश्तेहारों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। शराबबंदी को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने और अवैध व्यापार में संलिप्त लोगों पर कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी विनीत कुमार ने अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के क्रम में दाउदपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी स्वयं भौतिक रूप से वहां मौजूद रहे और वाहनों की जांच-पड़ताल कराई। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों और संदिग्ध वाहनों की गहन तलाशी ली गई।

निरीक्षण के बाद एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दाउदपुर थाना में आयोजित विशेष भोज में शिरकत की। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ समय बिताते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने सभी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।