समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व रहे: निंबाराम

Share

जयपुर, 26 जनवरी । 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मधुकर स्मृति भवन संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस उपलक्ष्‍य पर मुख्य अतिथि रामद्वारा के सन्त रामप्रकाश महाराज और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम उपस्थित रहें।

मुख्य वक्ता निम्बाराम ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संविधान की पृष्ठभूमि को सभी के सामने रखते हुए समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है और देश के नागरिक होने के कारण अधिकारों को लेकर समाज मे चर्चा होती है, लेकिन आज समाज के बीच संविधान में बताएं कर्तव्यों पर चर्चा नही होती। उन्होंने नागरिक कर्तव्य की आवश्यकता को सभी के सामने रखा। उन्‍होंने कहा कि नागरिक कर्तव्य के अंतर्गत देश के प्रतीक चिन्हों का सम्मान, तिरंगे का सम्मान, स्वभाषा पर गर्व, देश पर गौरव करने वाले और स्वानुशासन से चलने वाले नागरिक खड़े होने चाहिए।

स्वतन्त्रता के आंदोलनों में संघ के स्वयंसेवको की भूमिका पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि 26 जनवरी 1930 में पूर्ण स्वतंत्रता के प्रस्ताव के उपलक्ष्‍य में उस समय की सभी शाखाओं पर कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।