हिसार : अधिकारों के लिए कर्तव्यों का बोध कराता संविधान : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

Share

विभिन्नताओं को एकता के सूत्र में पिरोया है।

विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय

ध्वज फहराने के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश

डाला। इस अवसर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई, विश्वविद्यालय के कुलसचिव

डा. विजय कुमार, रजनी शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, कुलपति के सलाहकार

प्रो. संदीप राणा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मुकेश कुमार शर्मा व प्रोक्टर प्रो.

अनिल कुमार भानखड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सुरक्षा दस्ता, एनसीसी

केडेटस तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने परेड प्रस्तुत की। देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक

कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय

कर्मियों के बच्चों के लिए विभिन्न आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुलपति

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों, सांस्कृतिक

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों, एनसीसी केडेटस, एनएसएस के स्वयंसेवकों

तथा दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। मंच संचालन डा. गीतू धवन

व डा. सुनयना ने किया।

इन कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर वर्ष 2025 में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों लिपिक

नवनीत, रोहित, ललित, रजनी, प्रतीक, कुक धन बहादुर थापा, सेवादार स्वर्ण कुमार, सज्जन

कुमार, सेवादार संजय कुमार, माली सूरजमल, बृजभान, सफाईकर्मी सुमेर सिंह, बिजेन्द्र,

प्रदीप, मीनू रानी व ग्राउंडमैन सोहनलाल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम

बिश्नोई द्वारा शॉल, प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।