पश्चिमी सिंहभूम, 26 जनवरी । पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार देर रात तेज रफ्तार ने एक बार फिर कई घरों के चिराग बुझा दिए। कराईकेला और चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग–अलग सड़क हादसों में कुल पांच युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
पहली घटना बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना गेट के समीप देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच हुई। चाईबासा से रांची की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कराईकेला थाना गेट के पास एक केटीएम मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर चार युवक सवार थे और बताया जा रहा है कि वे ट्रक से आगे निकलने की होड़ में थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी प्यारे हसन मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही तीन युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक युवक चाईबासा, एक सरायकेला के कुचई और दो जमशेदपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है और परिजन चाईबासा पहुंच रहे हैं।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर रांची की ओर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदगांव थाना पुलिस को अलर्ट किया। रात में ही ट्रक को बंदगांव क्षेत्र से जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक अलग हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव रेलवे अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
इन दोनों हादसों में कुल पांच युवकों की मौत से पश्चिमी सिंहभूम जिले में शोक का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों में अलग–अलग केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।