जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत की झांकी में वीबीजी राम जी योजना की आकर्षक झांकी का भव्य प्रदर्शन किया गया। झांकी के माध्यम से योजना के उद्देश्य, लाभ एवं प्रक्रिया को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। पीएम आवास एवं मनरेगा जल संरक्षण संचय के कार्यों, आजीविका डबरी, मछली पालन, स्व सहायता समूह को प्रशिक्षण, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, स्वच्छ भारत मिशन को प्रदर्शित, स्व सहायता समूह की महिलाओं ने दिया संदेश झांकी की विशेष बात यह रही कि इसमें क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई थी। आम नागरिक क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे अपने मोबाइल पर योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे थे। इस डिजिटल पहल से लोगों को योजना की सही, सरल और त्वरित जानकारी मिली।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रथम स्थान आने पर सम्मानित किया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में झांकी का निर्माण किया गया। आकर्षक प्रस्तुति, संदेशात्मक झांकी और तकनीकी नवाचार के चलते पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल ने झांकी की रचनात्मकता, जनजागरूकता संदेश और डिजिटल जानकारी प्रणाली की विशेष प्रशंसा की। रंग-बिरंगी सजावट, संदेशात्मक चित्रों और डिजिटल जानकारी व्यवस्था ने झांकी को और भी आकर्षक बना दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने क्यूआर कोड स्कैन कर योजना की जानकारी ली और इस नवाचार की सराहना की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार की झांकियों से योजनाओं की जानकारी अब और आसान हो गई है। इससे पारदर्शिता बढ़ती है और आमजन सीधे योजना से जुड़ पा रहे हैं। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।