गणतंत्र दिवस : वाराणसी में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

Share

वाराणसी, 26 जनवरी । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में 77वें गणतंत्र दिवस पर सोमवार को तिरंगा आन-बान-शान से लहराया। देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा मय माहौल में लोगों ने गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण मनाया।

जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में जगह-जगह, चौराहा-तिराहा, सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक कंपनियों, स्कूल, कालेज के साथ काशी पत्रकार संघ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, उदय प्रताप महाविद्यालय, हरिश्चन्द्र पीजी कालेज, आर्य महिला पी.जी.कालेज, बसंता कालेज सहित विभिन्न महाविद्यालयों में पूरे उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ देश हैं वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना की चहुंओर गीत गूंज रहे।

कमिश्नरी कार्यालय पर कमिश्नर एस राजलिंगम, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने झंडा फहराया। मण्डलीय कार्यालय पर झंडा फहराने के बाद कमिश्नर एस राजलिंगम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी नागरिकों की भूमिका पर जोर दिया।

मंडलायुक्त ने अंग्रेजों के शासन के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन में सेनानियों की भूमिका, गांधी जी के नमक सत्याग्रह को रेखांकित करते हुए देश की आजादी तथा संविधान निर्माण व नागरिक कर्तव्यों को याद दिलाया। उन्होंने संविधान को अंगीकृत करने तथा आने वाली पीढ़ियों को भी संविधान के सार्थकता से अवगत कराए जाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित करते हुए अनवेरिफाइड सूचना से सतर्क रहने को कहा। समाज में लगातार सोशल मीडिया के द्वारा गलत सूचनाएं फैलायी जा रहीं, जिनसे सभी को सतर्क रहने तथा नयी पीढ़ी को उसके दुष्प्रभाव से बचने को कहा।

कमिश्नर ने वाराणसी परिक्षेत्र के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में झंडा फहराने के बाद जिलाधिकारी ने संविधान में उल्लिखित प्रस्तावना की सभी को शपथ दिलाई और बालिकाओं व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को उपहार वितरित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इसी क्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में देश का 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में आयोजित हुआ। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. बी. एम. एन. कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात राष्ट्रीय झंडा फहराया तथा देश के वीर सपूतों को नमन किया। तत्पश्चात परिसर के असगर अली, सुरक्षा पर्यवेक्षक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने परेड का संचालन किया।

————-