उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 इंस्पेक्टर समेत 60 पुलिस कर्मी सम्मानित

Share

मुरादाबाद, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस पर मुरादाबाद में कर्तव्य निष्ठा और सराहनीय सेवा के लिए जिले में अलग-अलग थानों और विंग में तैनात 6 इंस्पेक्टर समेत 60 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें 19 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 41 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले इंस्पेक्टरों में थाना सिविल लाइन के एसएचओ इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना, थाना कटघर प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, साइबर थाना प्रभारी विवेक शर्मा, एसआईटी के निरीक्षक संजय कुमार पांचाल, कुंदरकी थाना प्रभारी जयपाल सिंह ग्वाल, निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

सब इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद तसलीम, दामोदर सिंह, मंगल सिंह, इतवारी सिंह कमला पाल, हरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ, अनिल कुमार शर्मा, अशफाक अहमद, नवाब हसन, राजीव कुमार शर्मा, जबर सिंह, प्रताप सिंह, अमरीश कुमार, धीरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, अरविंद कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा पदक मिला।

इसके अलावा हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, माधवी प्रसाद, नवरतन सिंह, वीरपाल, मुकीश खान, शूरवीर सिंह, कमलेश यादव, मोहम्मद हाशिम, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिरोही, मनोज कुमार शर्मा, अजय कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार, राम आश्रय शर्मा, मुकेश कुमार गौतम, रणवीर सिंह, किशन लाल, अफाक हुसैन, राजेंद्र सिंह, परवेज अली, सुदामा यादव, आशीष कुमार सिंह, अंकित कुमार शर्मा, अनिल कुमार, राजीव कुमार, इमदाद हुसैन, कौशलेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, ललित कुमार, अफाक खां और संजय कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला।

समारोह में मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराजजी, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी सिटी कुमार रणविजय को सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना आदि रहे।