हरिद्वार में विराट हिंदू सम्मेलन: डेमोग्राफी और सांस्कृतिक सुरक्षा पर जोर

Share

हरिद्वार, 25 जनवरी । आज हिंदुत्व पर पूरे विश्व में प्रहार हो रहा है जहां-जहां हिंदू घटा है वहां वहां हिंदू समाप्त हुआ है। हमारे पड़ोसी देशों में हिंदुओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज हो रही है, यह साफ संकेत है कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड की स्थिति क्या होगी।

यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने रविवार को हर की पैड़ी पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की श्रंखला में आज श्रीगंगा हिन्दू सम्मेलन समिति के तत्वाधान में हरकी पौड़ी पर विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुआ।

उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी गंगा घाट पर अहिन्दूओं के प्रवेश निषेध की पहल बहुत ही सहरानीय है। हिन्दू धर्मिक स्थलों पर जिहादी मानसिकता वालो को प्रवेश का अधिकार होना ही नही चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने कहा संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य है हिंदुओं की एकजुटता व अपनी धर्म संस्कृति परंपराओं के पुनर्जागरण का अवसर । उन्होंने कहा कि आज हिंदू शक्तिमान है, तो आवश्यकता है कि अपनी शक्ति के अनुरूप अपना आचरण रखें, और जो हमारे साथी जात-पात के नाम पर हमसे अपने को अलग किये हुए हैं उन्हें अपने में जोड़े,हिंदू धर्म जोड़ने का भाव रखता है।। उन्होंने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र को हिंदू पवित्र स्थल घोषित किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए हर की पौड़ी पर अहिंदू प्रवेश निषेध को सही बताया। विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर साध्वी मैत्रेयी गिरी ने कहा वर्तमान में हिंदुत्व का अमृत काल चल रहा है, इस अमृत काल में हमें अपने उन भाई बहनों को भी अपने साथ जोड़ना है जो किन्हीं कारणों से हमसे दूर हो गए थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद गिरी महाराज ने कहा यदि हम अब जाग्रत नही हुए तो भविष्य हमे कभी माफ नही करेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जात-पात, ऊंच-नीच के नाम पर वर्षो से बांटने का काम चल रहा है, जिससे हिंदुओ को सचेत रहने की जरूरत है।

धन्यवाद करते हुए समिति के संरक्षक व गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हर की पौड़ी पर अहिंदू प्रवेश निषेध के बोर्ड लगे हैं इसका अर्थ सिर्फ इतना ही समझा जाए कि जो जिहादी मानसिकता रखता है वह किसी भी सूरत में यहां पर प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि सिख, जैन, बौद्ध हमारे भाई हैं और यह हिंदू धर्म का ही पंथ है। सैकड़ो सिख भाई अपने परिजनों की अस्थियां मां गंगा में प्रवाहित करने यहां आते है।

उन्होंने हिंदुओं का आवाहन करते हुए कहा कि हमें अपने धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। यदि हम अपनी धर्म संस्कृति को संरक्षित कर सके तो ही हम आने वाली पीढ़ियों को कुछ दे सकेंगे।

इस अवसर पर जिला संघचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान,नगर संघचालक एडवोकेट ज्ञानेश ठकराल, विभाग प्रचारक राकेश कुमार ,जिला सह कार्यवाह संजय कुमार,नगर विधायक मदन कौशिक,विद्या भारती प्रान्त निरीक्षक विजयपाल सिंह,डॉ. शिव शंकर जायसवाल,पंडित अधीर कौशिक,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,महामंत्री संजीव चौधरी व हीरा सिंह बिष्ट,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि,कन्हैया खेवड़िया,विनीत जौली शामिल रहे। संयोजक उज्जवल पंडित ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया।