जयपुर, 25 जनवरी । 26 जनवरी 2026 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान यातायात को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है।
पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरड़ा के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले पास धारी नागरिकों, विशिष्ट अतिथियों, प्रतिभागियों एवं कलाकारों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार एवं पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। सभी पासधारक अपने-अपने वाहन पास को वाहन की विंडस्क्रीन पर स्पष्ट रूप से लगाकर निर्धारित गेट से ही प्रवेश कर सकेंगे। टोंक रोड से आने वाली परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं व कलाकारों का प्रवेश पूर्वी द्वार से होगा। इनके वाहन अम्बेडकर सर्किल के पास एस.एम.एस. इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। गेट संख्या 18, 19 एवं 21 के कार्ड धारक व्यक्तियों का प्रवेश सवाई मानसिंह स्टेडियम के दक्षिणी द्वार (विधानसभा की ओर) से होगा। इनके वाहन स्टेडियम के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जा सकेंगे।
गेट संख्या 02, 03 एवं 24 के कार्ड धारक व्यक्तियों का प्रवेश उत्तरी द्वार (भवानी सिंह रोड) से होगा। इनके वाहन रिंग रोड पर गेट संख्या 1 से 16 के मध्य निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क किए जाएंगे। गेट संख्या 22 एवं 23 के कार्डधारी विशिष्ट अतिथियों एवं वीआईपी का प्रवेश पश्चिमी द्वार (यूथ हॉस्टल की ओर) से होगा। वीआईपी वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहन एस.एम.एस. स्टेडियम के मुख्य द्वार के दोनों ओर तथा इंडोर स्टेडियम के पास निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएंगे।
समारोह के दौरान भवानी सिंह रोड, जनपथ, टोंक रोड एवं पंकज सिंघवी मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन किया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालित होगा। अम्बेडकर सर्किल से रामबाग चौराहा, भवानी सिंह रोड, रामबाग चौराहा से यूनिवर्सिटी मोड़, टोंक रोड तथा यूथ हॉस्टल क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को बिना किसी बाधा के आवागमन की अनुमति रहेगी।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समारोह के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन कर सहयोग करें।